NCL : सहायक फोरमैन के 150 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, मिलेगा इतना वेतन

By: RajeshM Fri, 12 Jan 2024 5:46:49

NCL : सहायक फोरमैन के 150 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, मिलेगा इतना वेतन

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने विभिन्न ट्रेडों में सहायक फोरमैन के 150 पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 5 फरवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

एनसीएल सहायक फोरमैन भर्ती 2024 के लिए अलग-अलग ट्रेडों में 150 पदों पर भर्ती की जानी है।

सहायक फोरमैन (ई एंड टी) (प्रशिक्षु) ग्रेड सी - 09 पद
सहायक फोरमैन (मैकेनिकल) (प्रशिक्षु) ग्रेड सी उत्खनन - 59 पद
सहायक फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) (प्रशिक्षु) ग्रेड सी उत्खनन - 48 पद
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (ई एंड एम) - 34 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

सहायक फोरमैन ई एंड टी ग्रेड सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर प्रासंगिक और उच्च योग्यता (3 वर्ष का पाठ्यक्रम) होना चाहिए। इसी तरह सहायक फोरमैन (मैकेनिकल) ग्रेड सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर प्रासंगिक और उच्च योग्यता (3 वर्ष का पाठ्यक्रम) होना चाहिए। सहायक फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) ग्रेड सी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर प्रासंगिक और उच्च योग्यता (3 वर्ष का पाठ्यक्रम) होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एनसीएल सहायक फोरमैन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी, नॉन क्रीमी लेयर, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1180 रुपए (+180 रुपए जीएसटी सहित) का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, ईएसएम, पीडब्ल्यूबीडी, डिपार्टमेंटल कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

मिलेगी इतनी सैलरी

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में सहायक फोरमैन पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को फोरमैन वेतन 2024 न्यूनतम (मासिक रेटेड) ग्रेड-सी बेसिक 47330.25 रुपए प्रति महीने दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइटwww.nclsil.inपर जाएं।
- फिर भर्ती अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब सहायक फायरमैन (ग्रेड सी) के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# ECIL : जूनियर टेक्नीशियन के 1100 पदों पर होनी है भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

# 2 News : डीपफेक वीडियो की शिकार हो चुकीं सनी लियोन ने दी यह सलाह, इमरान ने खरीदी यह करोड़ों की कार

# 2 News : ‘मैरी क्रिसमस’ में कैटरीना की एक्टिंग पर फिदा हुए विक्की, प्रियंका ने शेयर की बेटी की ‘पहली सेल्फी’

# रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, 22 को होगा समाप्त

# जाम से बचने के लिए इस नामी स्टार ने किया मुंबई मेट्रो का सफर, पहचान छुपाने के लिए लगाया मास्क, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com